ISISI से जुड़ा व्यक्ति टेरीजा मे की हत्या का षड्यंत्र रचने का दोषी पाया गया

guilty of conspiracy to kill Theresa
[email protected] । Jul 19 2018 8:01PM

आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े बांग्लादेशी मूल के एक ब्रिटिश नागरिक को डाउनिंग स्ट्रीट पर एक आत्मघाती हमला करके ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे की हत्या का आतंकवादी षड्यंत्र रचने का दोषी पाया गया है।

लंदन। आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े बांग्लादेशी मूल के एक ब्रिटिश नागरिक को डाउनिंग स्ट्रीट पर एक आत्मघाती हमला करके ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे की हत्या का आतंकवादी षड्यंत्र रचने का दोषी पाया गया है। नाइमुर जकारिया रहमान के खिलाफ इस सप्ताह लंदन की ओल्ड बेली अदालत में सुनवायी हुई। उसने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवेशद्वार को बम से उड़ाने , सुरक्षा गार्डों की हत्या करने और उसके बाद प्रधानमंत्री पर एक चाकू या बंदूक से हमला करने की योजना बनायी थी। उसकी योजना अमेरिका में एफबीआई , ब्रिटेन में एमआई 5 और स्काटलैंड यार्ड के एक संयुक्त खुफिया अभियान के चलते विफल हो गई। बताया जाता है कि उसने गुप्तचर अधिकारियों से कहा, ‘‘ मैं संसद पर एक आत्मघाती हमला करना चाहता था।

मैं टेरीजा मे की हत्या का प्रयास करना चाहता था। बर्मिंघम के रहने वाले 20 वर्षीय रहमान ने कहा , ‘‘ यहां बड़े गैस टैंकर वाली लारियां हैं और यदि कोई भाई उसे संसद तक ले जाए तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा। ’’ वह आईएसआईएस से जुड़ा हुआ था। उसके और 22 वर्षीय मोहम्मद अकीब इमरान के खिलाफ एक सुनवायी चल रही है। इमरान भी आईएसआईएस से जुड़ा हुआ है और आतंकवाद में संलिप्त होने के लिए लीबिया या सीरिया जाने की योजना बना रहा था। इमरान एक आतंकवादी पुस्तिका रखने का पहले ही दोषी पाया जा चुका है और जूरी उसके खिलाफ विदेशों में आतंकवादी कृत्यों के आरोप तैयार करने पर चर्चा कर रही है। इस बीच रहमान को कल ब्रिटेन में आतंकवादी कृत्यों की तैयारी करने का दोषी पाया गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़