गनपाउडर की एक फैक्टरी में विस्फोट,सात लोगों की मौत; 9 लापता

Gunpowder factory fire in Russia

रूस की स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, घटना में लापता हुए लोगों के मारे जाने की आशंका है। वहीं, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्रालय ने बताया कि 170 आपात सेवा कर्मी और 50 वाहन मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

मॉस्को। रूस में ‘गनपाउडर’ की एक फैक्टरी में विस्फोट होने और आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लापता बताये जा रहे हैं। आपात स्थिति से जुड़े मंत्रालय ने बताया कि विस्फोट मॉस्को से लगभग 270 किलोमीटर (लगभग 167 मील) दक्षिण-पूर्व में स्थित रियाज़ान क्षेत्र में एक फैक्टरी में हुआ।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान खुद तो डूबा ही साथ अपने जिगरी को भी ले डूबा, तुर्की भी FATF के लपेटे में आया

रूस की स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, घटना में लापता हुए लोगों के मारे जाने की आशंका है। वहीं, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्रालय ने बताया कि 170 आपात सेवा कर्मी और 50 वाहन मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। अधिकारी घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़