हैती में प्रधानमंत्री के खिलाफ हुई संसद, अविश्वास प्रस्ताव पास कर पद से हटाया

haiti-parliament-overthrows-prime-minister-in-unbelief-vote
[email protected] । Mar 19 2019 11:19AM

देश में बढ़ती महंगाई और बिजली गुल होने जैसी समस्याओं के चलते विपक्ष की तरफ से लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे थे

पोर्ट ओ प्रिंस। हैती की संसद ने अविश्वास मत के दौरान प्रधानमंत्री हेनरी सींट को अपदस्थ कर दिया है। देश में बढ़ती महंगाई और बिजली गुल होने जैसी समस्याओं के चलते विपक्ष की तरफ से लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे थे जिससे देश की व्यवस्था लगभग पंगु हो गई थी। चैम्बर ऑफ डिप्टीज ने सोमवार को 6 के मुकाबले 93 मतों से प्रधानमंत्री को अपदस्थ कर दिया।

इसे भी पढ़ें: बहामास में जहाज डूबने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हुई

इस दौरान तीन सांसद अनुपस्थित रहे। इससे पहले राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे और संसद के दोनों सदनों के प्रमुख सींट की जगह नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने पर सहमत हो गए थे। नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति तक सींट और उनका मंत्रिमंडल सीमित शक्तियों के साथ काम करते रहेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़