पिट्सबर्ग में हुआ हमला यहूदी विरोधी घृणा अपराध: एंजेला मर्केल

hate-crime-in-pittsburgh-angela-merkel
[email protected] । Oct 28 2018 12:03PM

शहर के जन सुरक्षा निदेशक वेंडेल हिसरिच ने बताया कि इस गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। जांच एजेंसी एफबीआई मामले की जांच घृणा अपराध के तौर पर कर रही है।

बर्लिन। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने शनिवार को अमेरिका के पिट्सबर्ग में यहूदियों के प्रार्थना स्थल पर हुई घातक गोलीबारी को “घोर यहूदी विरोधी घृणा अपराध” बताते हुए उसकी निंदा की है। जर्मनी सरकार के एक प्रवक्ता ने मर्केल के बयान को ट्वीट किया जिसमें कहा गया, “यहूदी विरोधी विचारों के खिलाफ हम सबको, हर जगह खड़ा होना होगा।” 

शहर के जन सुरक्षा निदेशक वेंडेल हिसरिच ने बताया कि इस गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। जांच एजेंसी एफबीआई मामले की जांच घृणा अपराध के तौर पर कर रही है। 

अपने खुद के देश में प्रबल हो रहे यहूदी विरोधी विचारों का सामना कर रही मर्केल ने कहा कि उनकी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ है और उन्होंने घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़