ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो ने कहा, मैं कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हूं

Brazil president Jair Bolsonaro

ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो ने कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है।जांच रिपोर्ट ‘नेगेटिव’ आने की सूचना देते हुए बोलसोनारो ने फेसबुक पर लिखा है ‘‘सभी को सुप्रभात।’’हालांकि 65 वर्षीय नेता ने यह नहीं बताया है कि यह अंतिम जांच उन्होंने कब करायी। बुधवार को हुई तीसरी जांच में भी उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

ब्रासीलिया। ब्राजील के राष्ट्रपति जार बोलसोनारो ने शनिवार को बताया कि अब वह कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। गौरतलब है कि बोलसोनारो ने सात जुलाई को पहली जांच के बाद अपने संक्रमित होने की घोषणा की थी, और आज चौथी जांच के बाद संक्रमण मुक्त होने की बात कही है। जांच रिपोर्ट ‘नेगेटिव’ आने की सूचना देते हुए बोलसोनारो ने फेसबुक पर लिखा है ‘‘सभी को सुप्रभात।’’

इसे भी पढ़ें: मैक्सिको में बरपा कोरोना का कहर, मृतकों की संख्या 7,200 के पार

हालांकि 65 वर्षीय नेता ने यह नहीं बताया है कि यह अंतिम जांच उन्होंने कब करायी। बुधवार को हुई तीसरी जांच में भी उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। बोलसोनारो ने मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के एक डिब्बे के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझाा की है, हालांकि यह दवा कोविड-19 के इलाज में बहुत प्रभावी नहीं रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़