जुलियन अंसाजे के प्रत्यर्पण मामले पर फरवरी 2020 में होगी सुनवाई

hearing-on-julian-assange-extradition-case-in-february-2020

वह 2010 में अफगानिस्तान और इराक में अमेरिकी अभियान से जुड़े गोपनीय सैन्य और कूटनीतिक फाइलें जारी करने के लिए जासूसी कानून के उल्लंघन के आरोपी हैं।

लंदन। ब्रिटेन के जज ने शुक्रवार को विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे के प्रत्यर्पण मामले पर सुनवाई के लिए अगले साल फरवरी का समय तय किया। असांजे (47) जासूसी के आरोपों में अमेरिका में वांछित हैं।

वह 2010 में अफगानिस्तान और इराक में अमेरिकी अभियान से जुड़े गोपनीय सैन्य और कूटनीतिक फाइलें जारी करने के लिए जासूसी कानून के उल्लंघन के आरोपी हैं। फिलहाल वह ब्रिटिश जमानत शर्तों के उल्लंघन के लिए 50 हफ्ते की सजा काट रहे हैं। यह मामला 2012 का है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़