मुझे हिलेरी ने ट्रंप के विदेश मंत्री का पद संभालने के लिये कहा था: रोमनी
मैसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर मिट रोमनी ने कहा है कि पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विदेश मंत्री का पद संभालने के लिये प्रोत्साहित किया था।
पार्क सिटी। मैसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर मिट रोमनी ने कहा है कि पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विदेश मंत्री का पद संभालने के लिये प्रोत्साहित किया था। रोमनी ने शुक्रवार को शीर्ष जीओपी अधिकारियों, दानदाताओं और कारोबारी प्रमुखों के समारोह में यह खुालासा किया। ट्रंप ने इस पद के लिये पिछले साल रोमनी के नाम पर विचार किया था।
रोमनी ने कहा कि उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी सहित ‘‘सभी पूर्व विदेश मंत्रियों’’ से बातचीत की थी और हिलेरी सहित सभी ने उन्हें विदेश मंत्री का पद लेने के लिए कहा था। जीओपी से राष्ट्रपति पद के पूर्व प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें यह पद इसलिए नहीं मिला नहीं क्योंकि वह ट्रंप की विदेश नीतियों से सहमत नहीं थे। रोमनी 2016 में ट्रंप के चुनावी अभियान के दौरान उनके सबसे कठोर आलोचक थे। बाद में जब शीर्ष राजनयिक पद के उनके नाम पर विचार किया गया, तब वह नरम पड़े थे।
अन्य न्यूज़