सर्वेक्षण में हिलेरी को ट्रम्प पर नौ अंकों की बढ़त

[email protected] । Jul 8 2016 4:34PM

एक निष्पक्ष अमेरिकी थिंक टैंक के नये सर्वेक्षण में हिलेरी क्लिंटन को रिपब्लिकन पार्टी के उनके विरोधी डोनाल्ड ट्रम्प पर नौ अंकों की बढ़त मिली है।

वाशिंगटन। एक निष्पक्ष अमेरिकी थिंक टैंक के नये सर्वेक्षण में हिलेरी क्लिंटन को रिपब्लिकन पार्टी के उनके विरोधी डोनाल्ड ट्रम्प पर नौ अंकों की बढ़त मिली है। वहीं दस में से करीब चार वोटरों का कहना है कि दोनों के बीच चयन करना मुश्किल है क्योंकि उनमें से कोई भी अच्छा अमेरिकी राष्ट्रपति साबित नहीं होगा। प्यू रिसर्च सेंटर ने गुरुवार को अपने नवीनतम सर्वेक्षण में कहा कि 51 प्रतिशत लोगों ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की संभावित उम्मीदवार हिलेरी का समर्थन किया या उनकी तरफ झुकाव दिखाया जबकि 42 प्रतिशत ने रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार ट्रम्प का समर्थन किया या उनकी तरफ झुकाव दिखाया।

सर्वेक्षण में यह भी सामने आया कि उम्मीदवारों को लेकर लोगों की संतुष्टि पिछले दो दशकों में सबसे निचले स्तर पर है। इस समय दोनों दलों में पंजीकृत आधे से भी कम वोटरों, डेमोक्रेटिक पार्टी के 43 और रिपब्लिकन पार्टी के 40 प्रतिशत वोटरों ने कहा कि वे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के विकल्प से संतुष्ट हैं। हर दस में से करीब चार वोटरों (41 प्रतिशत) ने कहा कि दोनों के बीच चयन करना मुश्किल है क्योंकि उनमें से कोई भी अच्छा राष्ट्रपति साबित नहीं होगा। केवल 11 प्रतिशत ने कहा कि दोनों ही राष्ट्रपति पद के लिए सही होंगे और इसलिए उनके लिए एक का चयन करना मुश्किल है। सर्वेक्षण 15 से 26 जून के बीच किया गया। इसमें 2,245 वयस्कों ने हिस्सा लिया जिनमें 1,655 पंजीकृत वोटर थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़