मुझसे और बिल क्लिंटन से भी ज्यादा योग्य हैं हिलेरीः ओबामा

[email protected] । Jul 28 2016 3:21PM

ओबामा ने कहा, ‘‘मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर सेवाएं देने के लिए हिलेरी से अधिक योग्य कोई स्त्री-पुरूष कभी नहीं हुआ है, भले वह मैं होउं या बिल क्लिंटन।

फिलाडेल्फिया। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश का अगला राष्ट्रपति चुने जाने के लिए हिलेरी क्लिंटन का जोरदार समर्थन करते हुए आज कहा कि उनके समेत कोई भी व्यक्ति इस पद के लिए पूर्व विदेश मंत्री से अधिक योग्य नहीं है और डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप की तरह ‘‘भय एवं कटुता’’ फैलाने वाले ‘‘घरेलू भड़काऊ नेताओं’’ के खिलाफ एकजुट हैं। दो बार राष्ट्रपति का पद संभालने वाले एवं इस शीर्ष पद पर सेवाएं देने वाले पहले अश्वेत ओबामा ने कहा कि वह 2008 में उनकी प्रतिद्वंद्वी रही हिलेरी को ‘‘कमान सौंपने के लिए तैयार’’ हैं। उन्होंने ‘‘पहले से ही महान देश’’ की एक आशावादी तस्वीर पेश की।

ओबामा ने यहां हजारों डेमोक्रेटिक डेलीगेट्स एवं मेहमानों की तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट के बीच कहा, ‘‘मैं भरोसे के साथ यह कह सकता हूं कि अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर सेवाएं देने के लिए हिलेरी क्लिंटन से अधिक योग्य कोई और स्त्री-पुरूष कभी नहीं हुआ है, फिर भले ही वह मैं होउं या बिल क्लिंटन। डेमोक्रेटिक कन्वेंशन को संबोधित करने वाले सर्वाधिक हाई प्रोफाइल नेता ओबामा ने अपने 45 मिनट के भाषण में अमेरिकियों से उस ‘‘कटुता एवं भय’’ को नकारने को कहा जो 70 वर्षीय रिएलिटी टीवी स्टार ने फैलाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब कमान सौंपने के लिए तैयार हूं इसलिए इस वर्ष, इस चुनाव में, मैं आपसे मेरे साथ मिलकर कटुता एवं भय को नकारने और हम में से सर्वश्रेष्ठ को चुनने, अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए हिलेरी क्लिंटन को चुनने और दुनिया को यह दिखाने की अपील करता हूं कि हम अब भी इस महान देश के संकल्प में यकीन रखते हैं।

ओबामा ने कहा, ‘‘आप जानते हैं, ओवल कार्यालय की जरूरतों के हिसाब से आपको कोई चीज वास्तव में तैयार नहीं करती। जब तक कि आप उस कुर्सी पर नहीं बैठते, आपको पता नहीं होता कि एक वैश्विक संकट का प्रबंधन करना या युवाओं को युद्ध में भेजना क्या है लेकिन हिलेरी इस कक्ष में रही हैं, वह इन फैसलों का हिस्सा रही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ट्रंप योजनाओं की बात नहीं करते। वह तथ्यों की भी बात नहीं करते। वह स्वयं को कारोबारी बताते हैं, जो सच है लेकिन मुझे यह कहना होगा कि मैं कई ऐसे व्यवसायियों को जानता हूं जिन्होंने सफलता हासिल की और उनके खिलाफ कोई मुकदमा नहीं है, उन्होंने अपने कर्मियों को उनकी मेहनत का भुगतान किया और लोगों को उनके बारे में सोचकर यह नहीं लगता कि उन्हें ठगा गया है।’’

कन्वेंशन के तीसरे दिन उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी भावनात्मक भाषण दिया और वर्जीनिया के सीनेटर टिम केन को उपराष्ट्रपति पद के लिए औपचारिक तौर पर पार्टी उम्मीदवार चुना गया। ओबामा ने ट्रंप पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि अमेरिका इतने वर्षों में बदला है लेकिन ‘‘जो मूल्य मुझे मेरे दादा-दादी ने सिखाए हैं’’ वे नहीं बदले। वे हमेशा की तरह मजबूत हैं और ‘‘जो कोई हमारे मूल्यों को खतरे में डालेगा- वह चाहे फासीवादी हो या कम्युनिस्ट, जिहादी हो या घरेलू भड़काऊ नेता अंतत: वह विफल ही होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका पहले ही महान है। अमेरिका पहले से ही मजबूत है और मैं आपसे वादा करता हूं कि हमारी मजबूती, हमारी महानता डोनाल्ड ट्रंप पर निर्भर नहीं करती।’’ ओबामा ने कहा, ‘‘रोनाल्ड रीगन ने अमेरिका को एक पहाड़ी पर चमकता शहर बताया था। डोनाल्ड ट्रंप इसे ऐसा विभाजित अपराध स्थल कहते हैं जहां केवल वही सुधार कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि हिलेरी जानती हैं कि कामकाजी परिवारों, वरिष्ठ नागरिकों, लघु उद्यमियों, सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के लिए हमारी सरकार जो निर्णय लेती है, उनमें दांव पर क्या होता है। ‘‘भले ही परेशानियां कितनी भी चुनौतीपूर्ण क्यों न हों, कितने भी लोग उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश क्यों न करें, वह कभी हार नहीं मानतीं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़