आउटसोर्सिंग पर हिलेरी के बयान को ट्रंप समर्थकों ने बनाया मुद्दा
डोनाल्ड ट्रंप समर्थक सुपर पीएसी की ओर से जारी एक राजनीतिक विज्ञापन में हिलेरी क्लिंटन द्वारा आउटसोर्सिंग के समर्थन में 2005 में भारत में दिए गए बयान पर निशाना साधा गया है।
न्यूयॉर्क। डोनाल्ड ट्रंप समर्थक सुपर पीएसी की ओर से जारी एक राजनीतिक विज्ञापन में हिलेरी क्लिंटन द्वारा आउटसोर्सिंग के समर्थन में 2005 में भारत में दिए गए बयान पर निशाना साधा गया है। इस विज्ञापन में संदेश लिखा गया है, ‘‘उन्होंने भारत का भरोसा जीत लिया।’’ राजनीतिक कार्य समिति ‘रिबिल्डिंग अमेरिका नाउ’ के विज्ञापन में हिलेरी को 2005 में नयी दिल्ली में एक भारतीय मीडिया हाउस द्वारा आयोजित सम्मेलन में बोलते हुए दिखाया गया है। हिलेरी उस समय सीनेटर थीं।
विज्ञापन में आउटसोर्सिंग पर उनके बयानों को दिखाया गया है, जिनमें वह कहती है, ‘‘मुझे नहीं लगता कि आप प्रभावशाली तरीके से आउटसोर्सिंग को प्रतिबंधित कर सकते हैं, वास्तविकता के खिलाफ कानून बनाने का कोई तरीका नहीं है, इसलिए मेरा मानना है कि आउटसोर्सिंग जारी रहेगी। मुझे नहीं लगता लगता कि आउटसोर्सिंग के खिलाफ कानून बनाने का कोई तरीका है।’’ विज्ञापन में कहा गया है कि हिलेरी ने भाषण दिया और इसके बाद उन्हें ‘‘क्लिंटन फाउंडेशन के लिए 2008 में भारत से लाखों डॉलर मिले।’’ विज्ञापन के अंत में संदेश दिया गया है, ‘‘डॉलरों के लिए आउटसोर्सिंग का काम’’ और ‘‘उन्होंने भारत का भरोसा जीत लिया।’’ ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की एक रिपोर्ट के अनुसार हिलेरी की प्रचार मुहिम देशभर के टीवी चैनलों पर दबाव बना रही है कि वे ट्रंप समर्थक सुपर पीएसी द्वारा प्रायोजित इस विज्ञापन को प्रसारित करना बंद करें। ‘न्यूयार्क पोस्ट’ के अनुसार हिलेरी की मुहिम का दावा है कि ‘‘यह सार्वजनिक रिकॉर्ड में मौजूद सबूतों के बिल्कुल विपरीत है।’’ चंदा किसी अन्य वर्ष में दिया गया था।
अन्य न्यूज़