पाक अस्पताल के आईसीयू में मृत पाया गया हिंदू चिकित्सक

[email protected] । Jul 30 2016 10:51AM

कराची के एक अस्पताल के आईसीयू में 32 वर्षीय एक पाकिस्तानी हिंदू चिकित्सक संदेहास्पद परिस्थितियों में मृत पाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नईमुद्दीन ने यह जानकारी दी।

कराची। कराची के एक अस्पताल के आईसीयू में 32 वर्षीय एक पाकिस्तानी हिंदू चिकित्सक संदेहास्पद परिस्थितियों में मृत पाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नईमुद्दीन ने बताया कि अनिल कुमार शुक्रवार तड़के सर्जिकल आईसीयू में गए थे जिसके बाद वहां वह एक कुर्सी पर बैठे मृत पाए गए। उन्होंने बताया, ‘‘वह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए इसलिए उनकी मौत के कारण के संबंध में जांच की जा रही है।’’

अधिकारी के अनुसार सर्जिकल शाखा का दरवाजा खटखटाने पर भी जब कुमार ने उसे नहीं खोला तो दरवाजा तोड़ा गया। सर्जिकल शाखा में कुमार को कुर्सी पर बैठे पाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। घटनास्थल से एक सुई मिली है। नईमुद्दीन ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने अपने हाथ में इंजेक्शन लगाया था। शव को अस्पताल के शवगृह में ले जाया गया। चिकित्सक की मौत के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम करेंगे। सुई को भी जांच के लिए फॉरेंसिक प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। सिंध प्रांत में इस सप्ताह की शुरूआत में धर्म परिवर्तन करके इस्लाम अपनाने वाले एक हिंदू द्वारा पवित्र कुरान की बेअदबी के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान भीड़ में से किसी व्यक्ति ने एक अन्य युवा हिंदू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसके हिंदू मित्र को घायल कर दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़