प्रदर्शनों के दौर में हांगकांग ने पर्यटकों को सुरक्षा का आश्वासन दिया

hong-kong-still-safe-for-travelers
[email protected] । Aug 9 2019 6:43PM

हांगकांग ने अपने देश में चल रहे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों के मद्देनजर कई देशों द्वारा अपने नागरिकों को यहां की यात्रा चेतावनियां जारी करने के बाद शहर आने वाले पर्यटकों को शुक्रवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया।

हांगकांग। हांगकांग ने अपने देश में चल रहे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों के मद्देनजर कई देशों द्वारा अपने नागरिकों को यहां की यात्रा चेतावनियां जारी करने के बाद शहर आने वाले पर्यटकों को शुक्रवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने हांगकांग जाने को लेकर अपने नागरिकों को चेताया

हांगकांग में चल रहे प्रदर्शनों से उसका अहम पर्यटन उद्योग बर्बाद हो सकता है जिसके मद्देनजर उसने सुरक्षा का यह आश्वासन दिया है। सरकार के एक अज्ञात प्रवक्ता ने एक ईमेल में यह माना कि हाल में सड़कों पर अवरोध और पुलिस तथा प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों से असुविधा हुई लेकिन इसमें कहा गया है कि ये प्रदर्शन कुछ इलाकों तक ही सीमित हैं।

इसे भी पढ़ें: हांगकांग में विरोध प्रदर्शन शहर को “बहुत खतरनाक स्थिति” में पहुंचा रहा है: कैरी लैम

बयान में कहा गया है कि सरकार और पर्यटन उद्योग बाधाओं को कम करने पर काम कर रहा है और ‘‘आगंतुकों का किसी भी समय हांगकांग आने के लिए स्वागत है।’’ सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि देश में पर्यटकों के आगमन में पिछले साल के मुकाबले गत महीने के अंत तक 26 प्रतिशत की गिरावट आयी है और अगस्त में यह गिरावट जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़