पूर्वोत्तर नाइजीरिया की सांप्रदायिक हिंसा में सैकड़ों लोगों की मौत

Hundreds of people die in communal violence in northeast Nigeria
[email protected] । Jul 14 2018 11:07AM

पूर्वोत्तर नाइजीरिया में कई दिनों तक चली सांप्रदायिक हिंसा में सैकड़ों लोग मारे गए हैं। पुलिस और समुदाय के नेताओं ने यह जानकारी दी। फुलानी चारवाहों और यांडांग किसानों के बीच टराबा शहर के लाऊ जिले में पांच जुलाई को संघर्ष शुरू हुआ जो कई दिनों तक चला।

कानो। पूर्वोत्तर नाइजीरिया में कई दिनों तक चली सांप्रदायिक हिंसा में सैकड़ों लोग मारे गए हैं। पुलिस और समुदाय के नेताओं ने यह जानकारी दी। फुलानी चारवाहों और यांडांग किसानों के बीच टराबा शहर के लाऊ जिले में पांच जुलाई को संघर्ष शुरू हुआ जो कई दिनों तक चला। हालांकि पुलिस ने मरने वालों की संख्या 17 बताई है। टराबा पुलिस प्रवक्ता डेविड मिसल ने ‘एएफपी’ से कहा, चार दिनों तक चली इस हिंसा में 17 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और कई गांवों में आग लगा दी गई है।

मिसल ने कहा, पुलिस की टुकड़ियों को मौके पर भेजा गया और आठ जुलाई से वहां स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। फुलानी और यांडांग समुदाय के नेताओं ने कल कहा कि हिंसा में 70 लोग मारे गए हैं और अपनी जान बचाने के लिए करीब हजारों लोग अपना घर छोड़ भाग गए। टराबा में चरवाहा संघ के प्रमुख शहाबी मोहम्मद ने कहा, हमलों में 23 लोगों की मौत हो गई और 3000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।

याडांग समुदाय के नेता एरोन आर्टिमास के अनुसार, 50 से अधिक किसान मारे गए हैं और 50 गांवों में आग लगा दी गई है। प्रभावित गांवों से 2000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। इस संघर्ष से राष्ट्रपति मोहम्मद बुहारी पर दबाव बन गया है क्योंकि देश में अगले साल चुनाव होने वाले हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़