अमेरिका में तूफान इडा का कहर, एक की मौत; हालात खतरनाक

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 30, 2021 5:16PM
एसेंशन पैरिश शेरिफ कार्यालय’ ने फेसबुक पर बताया कि प्रेयरीविले में एक घर पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति के घायल होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उसकी मौत की पुष्टि की है।
न्यू ऑर्लेअंस। तूफान ‘इडा’ के अमेरिका के लुइसियाना तट से टकराने के बाद रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी। शेरिफ कार्यालय ने इसकी जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: पेंटागन ने कहा- काबुल में ड्रोन हमले में असैन्य नागरिकों के मारे जाने की खबरों से वाकिफ है अमेरिका
‘एसेंशन पैरिश शेरिफ कार्यालय’ ने फेसबुक पर बताया कि प्रेयरीविले में एक घर पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति के घायल होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उसकी मौत की पुष्टि की है। हालांकि, व्यक्ति की पहचान संबंधी कोई जानकारी नहीं दी गई है। प्रेयरीविले, लुइसियाना की राजधानी बैटन रूज का एक उपनगर है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।