रूस से सौदे को लेकर मैंने कांग्रेस से झूठ बोला- ट्रंप के पूर्व वकील
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने एक याचिका में कबूल किया है, कि 2016 में रिपब्लिकन पार्टी के चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप के कहने पर रूस में रियल एस्टेट सौदे को लेकर उन्होंने कांग्रेस से झूठ बोला था।
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने एक याचिका में कबूल किया है, कि 2016 में रिपब्लिकन पार्टी के चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप के कहने पर रूस में रियल एस्टेट सौदे को लेकर उन्होंने कांग्रेस से झूठ बोला था। उन्होंने कहा कि ट्रंप के "राजनीतिक संदेश" के तहत उन्होंने ये झूठ बोला।
यह भी पढ़ें- पाक विदेश मंत्री का शर्मनाक बयान, कहा- इमरान की गुगली में फंस गया भारत
याचिका समझौते के मुताबिक अभियोजकों का मानना है कि ट्रंप ने पूरे अभियान में बार-बार जोर दिया कि रूस में उनका कोई व्यापारिक सौदा नहीं है, लेकिन ट्रंप के वकील उनके राष्ट्रपति उम्मीदवार चुने जाने से हफ्तों पहले ही ट्रंप टावर मॉस्को परियोजना शुरू कर चुके थे।
Michael Cohen just admitted he lied to Congress to hide @realDonaldTrump’s financial ties to Russia. Neither Trump nor his cronies are above the law. We must immediately take action to protect Mueller's investigation! https://t.co/VsbHOKghld pic.twitter.com/oGPt0vmogE
— Nancy Pelosi (@NancyPelosi) November 29, 2018
यह भी पढ़ें- दक्षिण कोरिया में इस साल पहली बार बढ़ा मुख्य ब्याज दर
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस की भूमिका की जांच कर रहे विशेष वकील रॉबर्ट मूलर की ओर से दाखिल दस्तावेजों के मुताबिक कोहेन ने कहा कि उन्होंने प्रस्ताव को लेकर कई मौकों पर ट्रंप के परिवार से चर्चा की। कोहेन ने इस परियोजना के लिये मॉस्को का दौरा करने पर भी विचार किया था।
अन्य न्यूज़