व्हाइट हाउस में लौटने पर छह जनवरी के दंगाइयों को आम माफी देने पर कर सकता हूं विचार :ट्रंप

Donald Trump

टेक्सास में एक विशाल रैली में ट्रंप ने कहा, ‘‘कई लोग मुझसे इस बारे में पूछे रहे हैं: (हां) यदि मैं लड़ा और जीत गया (2024 का राष्ट्रपति चुनाव)तो हम छह जनवरी के आरोपियों के साथ सही सलूक करेंगे।

ह्यूस्टन (अमेरिका) (भाषा)अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि 2024 के चुनाव के बाद यदि वह व्हाइट हाउस में लौटे तो वह पिछले साल छह जनवरी के कैपिटल (संसद भवन)दंगाइयों को आम माफी देने की संभावना पर विचार कर सकते हैं।

टेक्सास में एक विशाल रैली में ट्रंप ने कहा, ‘‘कई लोग मुझसे इस बारे में पूछे रहे हैं: (हां) यदि मैं लड़ा और जीत गया (2024 का राष्ट्रपति चुनाव)तो हम छह जनवरी के आरोपियों के साथ सही सलूक करेंगे। ट्रंप (75) ने कहा, हम उनसे निष्पक्ष व्यवहार करेंगे। यदि आम माफी देने की जरूरत पड़ी तो उन्हें देंगे। क्योंकि उन लोगों के साथ काफी अनुचित व्यवहार हो रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़