आईएईए प्रमुख ने ईरान से समय रहते सहयोग का आह्वान किया

IAEA Chief Renews Call to Iran to Cooperate on Inspections
[email protected] । Jun 4 2018 4:45PM

संयुक्त राष्ट्र के परमाणु निगरानी संकाय के प्रमुख ने आज ईरान से उसके परमाणु कार्यक्रम पर वैश्विक शक्तियों के साथ हुए 2015 के करार के अनुसार निरीक्षण में ‘ समय रहते सक्रिय सहयोग ’ सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

वियना। संयुक्त राष्ट्र के परमाणु निगरानी संकाय के प्रमुख ने आज ईरान से उसके परमाणु कार्यक्रम पर वैश्विक शक्तियों के साथ हुए 2015 के करार के अनुसार निरीक्षण में ‘ समय रहते सक्रिय सहयोग ’ सुनिश्चित करने का आह्वान किया। अमेरिका के इस करार से हटने की घोषणा करने के बाद अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के निदेशक मंडल की पहली बैठक में महानिदेशक युकिया अमानो ने कहा कि एजेंसी की ईरान में उन सभी स्थलों तक पहुंच रही जहां उसे जाने की जरुरत थी।

अमानो ने कहा कि मई में ईरान पर एजेंसी की पिछली रिपोर्ट के हिसाब से ‘ ऐसी पहुंच प्रदान करने में ईरान के समयोचित सक्रिय सहयोग से क्रियान्वयन में मदद मिलेगी ..... और विश्वास बढ़ेगा। पिछली रिपोर्ट में आईएईए ने इस बात की पुष्टि की कि ईरान अब भी करार लागू कर रहा है। वियना में एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा कि समय पर सहयोग का मतलब यह नहीं है कि ईरान ने करार के नियमों को तोड़ा बल्कि एजेंसी उससे इस करार से भी आगे जाकर काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। उदाहरण के लिए ईरान निरीक्षकों को उन स्थलों पर जाने का न्यौता दे सकता है जहां निरीक्षकों ने जाने की मांग नहीं की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़