नए गठबंधन के लिए आइसलैंड के राष्ट्रपति ने शुरू की बातचीत

Icelands president in talks with party leaders on new coalition
[email protected] । Oct 31 2017 11:15AM

आइसलैंड के राष्ट्रपति ने यह तय करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से वार्ता की कि बेनतीजा रहे आम चुनाव के बाद कौन आगामी सरकार का गठन कर सकता है।

रेकजाविक। आइसलैंड के राष्ट्रपति ने यह तय करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से वार्ता की कि बेनतीजा रहे आम चुनाव के बाद कौन आगामी सरकार का गठन कर सकता है। इन चुनावों में रिकॉर्ड आठ राजनीतिक दलों ने सीटें जीती हैं। आइसलैंड के प्रधानमंत्री बजर्नी बेनेडिक्टसन ने उनके पिता की संलिप्तता वाले एक कानूनी घोटाले को लेकर उनके गठबंधन के एक सदस्य के इस्तीफे के बाद एक महीने पहले मध्यावधि चुनाव कराया था।

शनिवार को हुए चुनाव में संसद में सीटें जीतने वाले आठ दलों में से कोई भी बहुमत हासिल करने के निकट नहीं पहुंचा। देश के राष्ट्रपति गुडनी जोहानसन ने सभी दलों के नेताओं के साथ अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शाम करीब साढ़े पांच बजे व्यक्तिगत वार्ता की लेकिन इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया गया और इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई कि राष्ट्रपति अपने चयन के संबंध में घोषणा कब करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़