ट्रंप दीवार बनाना चाहते हैं, तो बना सकते हैं: मेक्सिको

[email protected] । Jul 11 2016 10:37AM

मेक्सिको के राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को लेकर उन पर पलटवार किया है कि यदि वह अमेरिकी राष्ट्रपति बनते हैं तो मेक्सिको से अमेरिकी सीमा पर दीवार बनवाएंगे।

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के राष्ट्रपति ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को लेकर उन पर पलटवार किया है कि यदि वह राष्ट्रपति बनते हैं तो मेक्सिको से अमेरिकी सीमा पर दीवार बनवाएंगे। मेक्सिको के राष्ट्रपति पेना नीतो ने रविवार को कहा, ‘‘मेक्सिको दीवार बनाने के लिए भुगतान करेगा, ऐसा संभव ही नहीं है लेकिन अमेरिका में लिया गया कोई भी निर्णय उसकी सरकार का निर्णय है।’’

ट्रंप ने अवैध आव्रजन पर नकेल कसने का वादा किया है। उन्होंने मेक्सिको के प्रवासियों को बलात्कारी, अपराधी एवं नशे का कारोबार करने वाले बताकर उनका अपमान किया था। संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार की नजरें नवंबर में होने जा रहे चुनाव पर टिकीं हैं जहां उनके सामने संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की चुनौती होने की संभावना है। नीतो ने कहा कि अमेरिका एवं मेक्सिको के संबंध सुरक्षा मामलों पर सहयोग, समन्वय एवं गठजोड़ पर आधारित हैं। मेक्सिको के राष्ट्रपति ने पूर्व में ट्रंप की बयानबाजी की तुलना यूरोपीय तानाशाहों एडॉल्फ हिटलर एवं बेनितो मुसोलिनी से की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़