चीन- नेपाल के रिश्तो में मजबूती, लागू होगी परिवहन एवं पारागमन संधि
[email protected] । Jul 31 2018 10:52AM
नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने चीन के साथ हुए परिवहन एवं पारगमन समझौते को जल्द से जल्द लागू करने का संकल्प लिया है।
काठमांडो। नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने चीन के साथ हुए परिवहन एवं पारगमन समझौते को जल्द से जल्द लागू करने का संकल्प लिया है। इस कदम का मकसद चारों ओर से जमीन से घिरे देश की भारत पर निर्भरता को कम करना है। प्रधानमंत्री ने चीन के उप विदेश मंत्री वांग याजुन के साथ कल काठमांडो में एक मुलाकात में यह बात कही।
ओली ने कहा कि 2016 में नेपाल और चीन के बीच परिवहन और पारगमन समझौते पर हस्ताक्षर उनके प्रधानमंत्री के प्रथम कार्यकाल के दौरान हुए थे। इसे जल्द अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘नेपाल चारों ओर से जमीन से घिरा हुआ देश है। हम इस समझौते के जरिए समंदर तक अपनी पहुंच को बढ़ाना चाहते हैं।’’
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़