आचार संहिता उल्लंघन के लिए इमरान पर कार्रवाई कर सकती है ECP
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान का वोट इस्लामाबाद संसदीय सीट से कथित तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए रद्द हो सकता है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान का वोट इस्लामाबाद संसदीय सीट से कथित तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए रद्द हो सकता है। वह यही से चुनाव भी लड़ रहे हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ और पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ पर भी कार्रवाई हो सकती है। वोट डालने के बाद मीडिया से उनके बात करने के मामले का चुनाव आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया है।
क्रिकेटर से नेता बने खान गोपनीयता नहीं बरतने और मीडिया तथा कैमरे के सामने वोट डालने के लिए पाकिस्तान चुनाव आयोग के निशाने पर आ गए। डॉन ने खबर दी है कि ईसीपी इस्लामाबाद एनए -53 संसदीय सीट से उनका वोट रद्द कर सकता है। ईसीपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वोट डालने के बाद मीडिया से बात करने के लिए चुनाव आयोग ने पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख, पीएमएल एन नेता और आसिफ का संज्ञान लिया।
अन्य न्यूज़