इमरान ने मनी लांड्रिंग से निपटाने को ब्रिटेन की मदद मांगी

imran-sought-britain-s-help-in-settling-money-laundering
[email protected] । Aug 18 2018 5:16PM

इमरान खान ने मनी लांड्रिंग या धन शोधन की समस्या से निपटने के लिए ब्रिटेन से सहयोग मांगा है। खान ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिजा मे के साथ बातचीत में उनसे इस समस्या से निपटने में सहयोग मांगा।

इस्लामाबाद। इमरान खान ने मनी लांड्रिंग या धन शोधन की समस्या से निपटने के लिए ब्रिटेन से सहयोग मांगा है। खान ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिजा मे के साथ बातचीत में उनसे इस समस्या से निपटने में सहयोग मांगा। पाकिस्तानी मीडिया की रपटों में यह जानकारी दी गई है। इससे एक दिन पहले खान ने कहा था कि वह देश को ‘लूटने’ वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

इमरान खान ने आज पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। खान का ब्रिटेन से यह आग्रह इस दृष्टि से महत्वपूर्ण हो जाता है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके रिश्तेदार भ्रष्टाचार के एक मामले में इस समय जेल में हैं। उनके खिलाफ कथित मनी लांड्रिंग और रिश्वतखोरी के कई अन्य मामले भी हैं।

‘डॉन’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार कल पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री मे ने बधाई देने के लिए खान को फोन किया था। मे ने खान के साथ बातचीत में कहा कि उनका सरकार पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को और सुधारने को प्रतिबद्ध है। मे ने खान से कहा, ‘‘हम पाकिस्तान के साथ भागीदारी के नए रास्ते खोलने को तैयार हैं।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़