कनाडा में गर्मी का कहर, लू से अब तक 54 लोगों की मौत

in Canada 54 people died due to heat wave
[email protected] । Jul 7 2018 12:58PM

पूर्वी कनाडा में भीषण लू के कारण पिछले सप्ताह से लेकर अब तक 54 लोगों की मौत हो गई है। मेट्रोपॉलिटन स्वास्थ्य अधिकारियों ने ‘एएफपी’ को ईमेल पर बताया कि भीषण लू से सबसे अधिक 28 लोगों की जान मॉन्ट्रियल में गई।

मॉन्ट्रियल। पूर्वी कनाडा में भीषण लू के कारण पिछले सप्ताह से लेकर अब तक 54 लोगों की मौत हो गई है। मेट्रोपॉलिटन स्वास्थ्य अधिकारियों ने ‘एएफपी’ को ईमेल पर बताया कि भीषण लू से सबसे अधिक 28 लोगों की जान मॉन्ट्रियल में गई।

क्यूबेक स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अन्य पीड़ित फ्रांस - कनाडा प्रांत के दक्षिण पश्चिम के हैं। गुरुवार सुबह एनवायरनमेंट कनाडा’ ने तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान लगाया था लेकिन कहा था कि लू के चलते यह 45 डिग्री सेल्सियस की तरह महसूस होगा।

29 जून से तापमान लगातार 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक है साथ ही आर्द्रता का स्तर काफी बढ़ा हुआ है। लेकिन शनिवार से इसमें गिरावट आने की उम्मीद है। वर्ष 2010 में मॉन्ट्रियल में लू से करीब 100 लोगों की मौत हो गई थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़