इटली को समान विचारधारा वाले यूरोपीय देश के तौर पर देखते हैं ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आव्रजकों और व्यापार के मामले में समान विचार रखने वाले यूरोपीय नेता इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते का आज व्हाइट हाउस में स्वागत किया।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आव्रजकों और व्यापार के मामले में समान विचार रखने वाले यूरोपीय नेता इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते का आज व्हाइट हाउस में स्वागत किया। व्हाइट हाउस ने बताया कि इस यात्रा की शुरूआत दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत बातचीत से होगी। बाद में दोनों पक्षों के बीच विस्तृत चर्चा होगी।
नये प्रधानमंत्री के पहले विदेश दौरे के संबंध में पिछले महीने की घोषणा में व्हाइट हाउस ने कहा था, ‘‘इटली नाटो का एक महत्वपूर्ण सहयोगी है, वह अफगानिस्तान और ईरान में प्रमुख सहभागी है और भूमध्य क्षेत्र में स्थिरता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कनाडा में हाल ही में सम्पन्न जी7 शिखर सम्मेलन में मुलाकात के बाद ट्रंप ने कोंते की तारीफ की।
कनाडा में एक सामूहिक फोटो के दौरान दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया था। ट्रंप ने कहा कि कोंते प्रवासी के मुद्दे पर मेरे जितने ही मजबूत हैं। गौरतलब है कि ट्रंप ने अवैध प्रवासी के मुद्दे पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई है। उन्होंने मैक्सिको से बिना कागजात के अमेरिका में प्रवेश करने वाले सैकड़ों प्रवासियों को उनके बच्चों से अलग करने की कार्रवाई की थी। मार्च में चुनाव जीत कर कोंते इटली के प्रधानमंत्री बने हैं।
अन्य न्यूज़