आतंकी समूहों पर कार्रवाई पाक के हित में, उसे समझाने की हर कोशिश जारी

in-the-interest-of-pakistan-action-on-terrorist-groups-every-attempt-to-explain-it-to-them-us-officials
[email protected] । Nov 26 2018 11:08AM

अमेरिका पाकिस्तान को यह समझाने के लिए हरसंभव तरीके आजमाने पर विचार कर रहा है कि आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करना उसके अपने हित में है। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वाशिंगटन। अमेरिका पाकिस्तान को यह समझाने के लिए हरसंभव तरीके आजमाने पर विचार कर रहा है कि आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करना उसके अपने हित में है। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रशासनिक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘तमाम बहसों का केंद्र पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजक देश घोषित करना नहीं है। चर्चाएं इसलिए हैं कि पाकिस्तान को यह समझाने के लिए अन्य तरीकों का इस्तेमाल कैसे किया जाए कि आतंकवादी समूहों पर कार्रवाई करना उसके अपने हित में है।’’ अधिकारी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह विकल्प पाकिस्तान को चुनना है कि वह आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में सहयोग करे और अमेरिका तथा शेष दुनिया के साथ घनिष्ठ संबंधों का लाभ उठाए या अपना रवैया नहीं बदलने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलगाव का सामना करे।’’बीते हफ्ते फॉक्स न्यूज को दिये साक्षात्कार में, ट्विटर पर और व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान पर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के मामले में अमेरिका के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया था। तब ट्रम्प ने यह भी दोहराया था कि जब तक पाकिस्तान अपना रवैया नहीं बदलता तब तक उनका प्रशासन उसे दी जाने वाली सभी सहायता बंद रखेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़