भारत और अमेरिका संबंधों में उतार चढ़ाव आए, लेकिन गति नहीं टूटी: वी के सिंह

India and US relations fluctuate, but speed does not break: VK Singh
[email protected] । Apr 26 2018 6:53PM

विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने आज कहा कि भारत और अमेरिका के संबंधों में कुछ उतार चढ़ाव देखे गए हैं लेकिन इन वर्षो में दोनों देशों के संबंध ‘‘स्थिर गति’’ से बढ़ते रहे हैं।

नयी दिल्ली। विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने आज कहा कि भारत और अमेरिका के संबंधों में कुछ उतार चढ़ाव देखे गए हैं लेकिन इन वर्षो में दोनों देशों के संबंध ‘‘स्थिर गति’’ से बढ़ते रहे हैं। भारत में अमेरिकी चैम्बर्स आफ कामर्स की वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि भारत प्रशांत नौवहन स्वतंत्रता और सीमा से जुड़े विषयों समेत कई मुद्दों पर दोनों देशों के एक तरह के विचार हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि ऐसा हाल के वर्षो में शुरू हुआ है जब दोनों देशों ने इस तरह के विचार एक दूसरे से साझा करना शुरू किया हो। 

सिंह की यह टिप्पणी दक्षिण चीन सागर में चीन की ओर से आक्रामक रवैया अपनाने के बीच सामने आई है। विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि ऐसा कई बार लिखा जा चुका है कि भारत और अमेरिका संबंध स्थिर गति को अपनाये हुए हैं । इसमें कई उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं जैसे कि किसी संबंध में देखने को मिलता हैँ...चाहे पति..पत्नी के बीच का ही संबंध क्यों न हो। उन्होंने कहा कि लेकिन ऐसा नहीं है कि यह गति कभी टूटी। सरकारों में बदलाव के बावजूद संबंध आगे बढ़े। 

सिंह ने कहा कि भारत और अमेरिका के कारोबारियों को यह देखना है कि सहयोग बढ़ाने में क्या फायदेमंद हैं। प्रधानमंत्री की ‘अमेरिका फर्स्ट नीति’, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के समान ही है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी कंपनियों को भारत के बढ़ते वृहद बाजार का लाभ उठाना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़