हिंद-प्रशांत क्षेत्र की वृद्धि के लिए सहायक होगा भारत, आसियान सहयोग

India, ASEAN cooperation will be helpful for the growth of the Indo-Pacific region
[email protected] । Jul 19 2018 8:23AM

भारत ने आज कहा कि समुद्री क्षेत्र में आसियान देशों के साथ उसका सहयोग हिंद-प्रशांत क्षेत्र की वृद्धि एवं विकास के लिए मददगार होगा।

नयी दिल्ली। भारत ने आज कहा कि समुद्री क्षेत्र में आसियान देशों के साथ उसका सहयोग हिंद-प्रशांत क्षेत्र की वृद्धि एवं विकास के लिए मददगार होगा। समुद्री अर्थव्यवस्था पर दूसरी आसियान - भारत कार्यशाला को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) प्रीति सरन ने कहा कि भारत और आसियान देशों जैसी सभ्यता की समृद्धि के लिए यह महत्वपूर्ण है कि समुद्री क्षेत्र में अखंडता और सुरक्षा के लिए सहयोग मजबूत किया जाए। 

उन्होंने कहा, ‘‘यह सच्चाई है जिसके कारण हमारे प्रधानमंत्री को समुद्री क्षेत्र में आसियान - भारत सहयोग की महत्ता को रेखांकित करना पड़ा क्योंकि हमारा मानना है कि भारत - प्रशांत क्षेत्र की वृद्धि और विकास के लिए यह अहम कारक है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़