भारत-चीन का आतंकवाद विरोधी संयुक्त अभ्यास सात दिसंबर से शुरु

india-china-anti-terrorism-joint-exercise-begins-from-december-7
[email protected] । Dec 3 2019 11:50AM

तिब्बत सैन्य कमान से 130 सैनिकों वाला एक चीनी दल और इतनी ही संख्या में भारतीय सैनिकों की एक टुकड़ी आतंकवाद विरोधी संयुक्त अभ्यास में शामिल होगी। कंपनी स्तर के इन अभ्यास को संबंधित बटालियन मुख्यालय नियंत्रित करेगा।

कोलकाता। मेघालय के उमरोई में आठवां भारत-चीन संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास “हाथों में हाथ-2019”सात दिसंबर से शुरू होगा। एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दो सप्ताह तक चलने वाले इस संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य आतंकवाद विरोधी अभियानों पर ध्यान केंद्रित करना है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने तालिबान की कैद से छुड़ाने की दर्जनों बार कोशिश की थी: ऑस्ट्रेलियाई नागरिक

तिब्बत सैन्य कमान से 130 सैनिकों वाला एक चीनी दल और इतनी ही संख्या में भारतीय सैनिकों की एक टुकड़ी आतंकवाद विरोधी संयुक्त अभ्यास में शामिल होगी। कंपनी स्तर के इन अभ्यास को संबंधित बटालियन मुख्यालय नियंत्रित करेगा।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका के दो दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री, फिर उठाया कश्मीर मुद्दा

रक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण में दो सामरिक अभ्यास शामिल होंगे एक आतंकवाद रोधी अभ्यास और दूसरा मानवीय एवं आपदा राहत अभियान।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़