सबके फायदे के लिए भारत, चीन, नेपाल को बढ़ाना होगा संपर्क: बीजिंग

India, China, Nepal should be expanded for the benefit of all: Contact: Beijing
[email protected] । Feb 22 2018 8:43PM

के. पी. ओली के नेतृत्व वाली नई नेपाली सरकार को बधाई देते हुए बीजिंग ने कहा कि भारत, चीन तथा नेपाल को आपसी संपर्क बढ़ाना चाहिए ताकि सब को फायदा हो सके।

बीजिंग। के. पी. ओली के नेतृत्व वाली नई नेपाली सरकार को बधाई देते हुए बीजिंग ने कहा कि भारत, चीन तथा नेपाल को आपसी संपर्क बढ़ाना चाहिए ताकि सब को फायदा हो सके। हाल ही में संसदीय चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ओली ने कहा था कि वह समय को देखते हुए चीन के साथ संबंधों को प्रगाढ़ करने के नए अवसर तलाश करना और भारत के साथ समझौतों में अधिक फायदा लेना चाहते हैं।

माना जाता है कि ओली का झुकाव चीन की तरफ है। ओली की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘चीन ओली को नेपाल का नया प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चीन, नेपाल और भारत एक दूसरे के महत्वपूर्ण पड़ोसी देश हैं। सबके फायदे के लिए तीनों पक्षों को बेहतर संपर्क बढ़ाना चाहिए।’’ ओली सरकार को लेकर चीन में काफी उम्मीदें हैं क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान ओली ने चीन के साथ 2015 में पारगमन समझौता किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़