गाजा सीमा पर बढ़ते तनाव से भारत चिंतित, 59 फिलस्तीनियों की हुई थी हत्या

India deeply concerned with tension on Gaza border
[email protected] । May 17 2018 10:33AM

भारत ने कहा कि गाजा पट्टी और इजराइल की सीमा पर तनाव से वह बेहद चिंतित है और दोनों पक्षों से हालात को भड़काने से बचने का अनुरोध किया।

नयी दिल्ली। भारत ने कहा कि गाजा पट्टी और इजराइल की सीमा पर तनाव से वह बेहद चिंतित है और दोनों पक्षों से हालात को भड़काने से बचने का अनुरोध किया। यरूशलम में अमेरिकी दूतावास के खोले जाने के खिलाफ सोमवार को गाजा सीमा के पास झड़प और विरोध प्रदर्शन में इजराइली बलों ने 59 फिलस्तीनी लोगों की हत्या कर दी। 

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, ‘गाजा पट्टी और इजराइल के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव से भारत बहुत चिंतित है जहां पर 14 मई को 50 से ज्यादा फिलस्तीनी नागरिकों की मौत हुई और हजारों लोग घायल हो गए। हम जान की क्षति पर बहुत दुखी हैं।’ बयान में कहा गया कि हम सभी पक्षों से हालात को भड़काने से बचने का अनुरोध करते हैं जिससे कि शांति प्रक्रिया बहाल करने में उपयोगी माहौल बनाया जा सके। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़