भारत अमेरिका ने सहयोग मजबूत करने पर की चर्चा
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने अपने भारतीय समकक्ष सैयद अकबरूद्दीन के साथ मुलाकात कर संयुक्त राष्ट्र में भारत अमेरिका सहयोग बढ़ाने पर भी विचार विमर्श किया।
न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने अपने भारतीय समकक्ष सैयद अकबरूद्दीन के साथ मुलाकात कर विकास के लिए भारत द्वारा उठाए गए आर्थिक तथा भ्रष्टाचार निरोधक सुधारों पर चर्चा के साथ ही संयुक्त राष्ट्र में भारत अमेरिका सहयोग बढ़ाने पर भी विचार विमर्श किया। निक्की ने बुधवार को यहां भारत के स्थाई मिशन में अकबरूद्दीन से मुलाकात की। संरा में अमेरिकी मिशन की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘उन्होंने शांतिरक्षक सुधारों और भारत के उन आर्थिक तथा भ्रष्टाचार निरोधक सुधारों पर चर्चा की जिन्होंने आर्थिक उन्नति और विकास में सहयोग दिया है।’’
दोनों राजदूतों ने ‘‘दोनों देशों के बीच निकट सहयोग और संयुक्त राष्ट्र में दोनों देशों के बीच साझेदारी को आगे बढ़ाने के अवसरों पर भी विचार विमर्श किया।’’ अकबरूद्दीन ने बताया, ‘‘भारत अमेरिका के बाच बढ़ते संबंधों की ही तर्ज पर किस तरह से संरा में एकजुट हो कर काम किया जाए हमने इस पर दृष्टिकोण साझा किया।’' ट्रंप प्रशासन द्वारा संरा में राजदूत नियुक्त किए जाने के बाद निक्की ने अपनी स्पष्टवादिता के कारण बेहद कम समय में ही इस वैश्विक संस्था में अपना स्थान बना लिया है। इस माह की शुरुआत में निक्की ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को कम करने के प्रयास में अमेरिका ‘‘अपनी भूमिका तलाश’’ करेगा और ट्रंप इन प्रयासों में कोई भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि भारत ने भारत पाक मसले के हल के लिए अमेरिका की किसी भी भूमिका को यह कहते हुए रद्द किया कि ‘‘आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल में भारत पाक के बीच सभी मुद्दों के द्विपक्षीय बातचीत की सरकार के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।’’
अन्य न्यूज़