जलवायु परिवर्तन संकट के समाधान के लिए भारत एक अहम सहयोगी है : अमेरिकी सांसद

climate change crisis

अमेरिका में एक वरिष्ठ सांसद ने कहा है कि भारत जलवायु परिवर्तन के समाधान में अहम हिस्सा है और इस लड़ाई में महत्वपूर्ण सहयोगी भी है। प्रतिनिधि सभा के विज्ञान, अंतरिक्ष एवं प्रौद्योगिकी समिति की अध्यक्ष एडी बर्नीस जॉनसन ने को ट्वीट कर जलवायु मामलों के लिए राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन केरी की भारत यात्रा का स्वागत किया।

वाशिंगटन। अमेरिका में एक वरिष्ठ सांसद ने कहा है कि भारत जलवायु परिवर्तन के समाधान में अहम हिस्सा है और इस लड़ाई में महत्वपूर्ण सहयोगी भी है। प्रतिनिधि सभा के विज्ञान, अंतरिक्ष एवं प्रौद्योगिकी समिति की अध्यक्ष एडी बर्नीस जॉनसन ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर जलवायु मामलों के लिए राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन केरी की भारत यात्रा का स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें: ठहराव के बाद चाबहार बंदरगाह का संचालन मई तक शुरू होने की संभावना : रिपोर्ट

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि केरी जलवायु परिवर्तन के संकट से निपटने के मुद्दे पर चर्चा के लिए भारत गये।’’ जॉनसन ने कहा, ‘‘विज्ञान और नवोन्मेष के क्षेत्र के में एक वैश्विक नेतृत्वकर्ता देश और दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होने के नाते भारत इस संकट के समाधान में अहम हिस्सा और इस लड़ाई में महत्वपूर्ण सहयोगी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़