भारत- जापान के बीच उन्नत मॉडल एकल खिड़की विकास समझौते को मंजूरी

india-japan-approves-advanced-model-single-window-development-agreement
[email protected] । Jan 11 2019 11:46AM

आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस एमओयू से कारोबार से जुड़े कार्यों के लिये आवश्‍यक प्रशासनिक प्रक्रियाओं के लिए ‘उन्‍नत मॉडल एकल खिड़की’ विकास और भारत में केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकारों में इस पर अमल के लिए भारत और जापान के बीच सहयोग सुनिश्चित होगा।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को निवेश बढ़ाने और कारोबार सुगमता के लिये भारत और जापान के बीच उन्नत मॉडल एकल खिड़की विकास पर किये गये सहमति ज्ञापन समझौते (एमओयू) को मंजूरी दे दी। इस एमओयू का उद्देश्य निवेश की सुविधा और कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

इसे भी पढ़ें- RBI की मदद से मिलेगी विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद: रानिल विक्रमसंघे

आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस एमओयू से कारोबार से जुड़े कार्यों के लिये आवश्‍यक प्रशासनिक प्रक्रियाओं के लिए ‘उन्‍नत मॉडल एकल खिड़की’ विकास और भारत में केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकारों में इस पर अमल के लिए भारत और जापान के बीच सहयोग सुनिश्चित होगा।

इसे भी पढ़ें- थाईलैंड के स्कूल में गोलीबारी, चार सिविल डिफेंस कर्मियों की मौत 

इसके साथ ही एक ऐसे ढांचे के विकास के लिए भी सहयोग संभव होगा जिसमें प्रशासनिक प्रक्रियाएं त्‍वरित ढंग से पूरी होंगी, ताकि देश में कारोबार सुगमता को बढ़ावा देने के लिए भारत द्वारा किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाई जा सके।

इसमें कहा गया है कि उन्‍नत मॉडल एकल खिड़की भारत में और इसके बाहर अपनाए जा रहे सर्वोत्तम तौर-तरीकों या प्रथाओं पर आधारित है। इसमें मापने के लिये पैमाने या मापदंड भी हैं और इससे भारत में ‘एकल खिड़की’ की स्‍थापना के मार्ग में आने वाली संभावित बाधाओं की पहचान हो सकेगी। अत: इससे निवेश करना सुविधाजनक हो जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़