करतारपुर गलियारे के नजदीक नाला डेक से बरामद हुई भारत निर्मित टैंक विध्वंसक बारूदी सुरंग

india-made-tank-destroyer-land-mines-near-kartarpur-corridor

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में करतारपुर गलियारे के नजदीक नाला डेक से भारत निर्मित एक टैंक विध्वंसक बारूदी सुरंग बरामद हुई है। एक अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में बताया। जिला सिविल डिफेंस अधिकारी (नरोवाल) मोहम्मद आसिम वाहला के मुताबिक, मजदूर मंगलवार को नाला डेक से खुदाई करके रेत निकाल रहे थे तभी उन्हें 14-पाउंड टैंक विध्वंसक बारूदी सुरंग मिली और इस बाबत पुलिस को सूचित किया।

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में करतारपुर गलियारे के नजदीक नाला डेक से भारत निर्मित एक टैंक विध्वंसक बारूदी सुरंग बरामद हुई है। एक अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में बताया। जिला सिविल डिफेंस अधिकारी (नरोवाल) मोहम्मद आसिम वाहला के मुताबिक, मजदूर मंगलवार को नाला डेक से खुदाई करके रेत निकाल रहे थे तभी उन्हें 14-पाउंड टैंक विध्वंसक बारूदी सुरंग मिली और इस बाबत पुलिस को सूचित किया।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान सरकार का फैसला, दोषी या विचाराधीन कैदी को नहीं दी जाए मीडिया कवरेज

पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस के बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते को बारूदी सुरंग को निष्क्रिय करने के लिए बुलाया। नाला डेक जफरवाल तहसील में भारत से पाकिस्तान के क्षेत्र में प्रवेश करती है। यह नरोवाल जिले में पड़ती है। यह लाहौर से करीब 125 किलोमीटर दूर है। अधिकारी ने बताया कि टैंक विध्वंसक बारूदी सुरंग भारत ने बनाई थी और डेक में ऐसी बारूदी सुरंगे मिलती हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़