भारत ने डब्ल्यूटीओ में चीन के नेतृत्व वाले निवेश सुविधा प्रस्ताव का विरोध किया

WTO
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

चीन के नेतृत्व में 120 से अधिक देशों का एक समूह विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) का हिस्सा बनने के लिए विकास समझौते (आईएफडी) के लिए निवेश सुविधा प्रस्ताव पर जोर दे रहा है।

विश्व व्यापार संगठन में निवेश को लेकर चीन के एक प्रस्ताव का विरोध करते हुए भारत ने कहा है कि यह गैर-व्यापार का विषय है और इस अंतरराष्ट्रीय संगठन के दायरे से बाहर है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह बात कही।

चीन के नेतृत्व में 120 से अधिक देशों का एक समूह विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) का हिस्सा बनने के लिए विकास समझौते (आईएफडी) के लिए निवेश सुविधा प्रस्ताव पर जोर दे रहा है। ये राष्ट्र चाहते हैं कि यहां 13वें मंत्री स्तरीय सम्मेलन में यह मुद्दा आए। डब्ल्यूटीओ की चार दिवसीय बैठक 26 फरवरी को यहां शुरू हुई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़