भारत ने रोहिंग्याओं के लिए बांग्लादेश को राहत सामग्री प्रदान की

india-provided-relief-material-to-rohingyas-for-bangladesh
[email protected] । Sep 18 2018 12:32PM

भारत ने हिंसा के कारण म्यामां छोड़कर बांग्लादेश में शरणार्थी शिविरों में ठहरे रोहिंग्या मुसलमान शरणार्थियों के लिए सोमवार को बांग्लादेश को 11 लाख लीटर से अधिक केरोसिन तेल और 20,000 स्टोर समेत राहत सामग्री दी।

ढाका। भारत ने हिंसा के कारण म्यामां छोड़कर बांग्लादेश में शरणार्थी शिविरों में ठहरे रोहिंग्या मुसलमान शरणार्थियों के लिए सोमवार को बांग्लादेश को 11 लाख लीटर से अधिक केरोसिन तेल और 20,000 स्टोर समेत राहत सामग्री दी। म्यामां से बड़े पैमाने पर रोहिंग्याओं के आ जाने से मुश्किल स्थिति में फंस गये बांग्लादेश ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप करने और म्यामां पर इस मुद्दे का समाधान करने के लिए दबाव डालने का आह्वान किया है।

पिछले साल अगस्त से 7,00,000 रोहिंग्या मुसलमान म्यामां के रखाइन प्रांत से भागकर बांग्लादेश चले गये। अगस्त में ही म्यामां में सेना ने रोहिंग्या मुसलमानों के कथित आतंकवादी संगठनों के विरुद्ध अभियान चलाया था। बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त हर्षवर्द्धन श्रींगला ने बांग्लादेश के आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री मोफाज्जेल हुसैन चौधरी को 11 लाख लीटर केरोसिन तेल और 20000 केरोसिन मल्टीविक स्टोव सौंपे। भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि बांग्लादेश ने जो सहायता मांगी थी यह उसी के अनुसार है। रखाइन प्रांत के विस्थापितों की जरुरतें पूरा करने के अपने प्रयासों के तहत बांग्लादेश को भारत द्वारा मानवीय सहायता का यह तीसरा चरण है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़