भारत ने पाकिस्तान के समक्ष पीर पंजाल क्षेत्र में घुसपैठ का मुद्दा उठाया

india-raised-the-issue-of-infiltration-in-pir-panjal-area-before-pakistan
[email protected] । Aug 17 2018 1:04PM

आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ को चिंता का विषय बताते हुए भारत ने आज पाकिस्तान से कहा कि पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के उत्तर में घुसपैठ बढ़ी है और इसे रोकने के लिए इस्लामाबाद को कदम उठाने चाहिए।

नयी दिल्ली। आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ को चिंता का विषय बताते हुए भारत ने आज पाकिस्तान से कहा कि पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के उत्तर में घुसपैठ बढ़ी है और इसे रोकने के लिए इस्लामाबाद को कदम उठाने चाहिए। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि दोनों सेनाओं के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बातचीत की।

पाकिस्तानी डीजीएमओ ने आश्वासन दिया कि पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा के पास ऐसे तत्वों के किसी भी कदम के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेगी और भारतीय पक्ष द्वारा साझा की गई जानकारी पर प्रतिक्रिया देगी ताकि आतंकवाद विरोधी अभियान सफल हो सकें।

बयान के अनुसार भारतीय डीजीएमओ ने जोर दिया कि आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ का प्रयास चिंता का कारण है। उन्होंने पाकिस्तान डीजीएमओ से कहा कि पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के उत्तर में ऐसी गतिविधियों में वृद्धि हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़