ए सैट परीक्षण पर नासा के बयान पर भारत ने कुछ कहने से किया इनकार

india-refuses-to-say-anything-on-nasa-statement-on-asat-test
[email protected] । Apr 4 2019 11:24AM

भारत ने 27 मार्च को निचली कक्षा के अपने एक उपग्रह को जमीन से अंतरिक्ष में मार करने वाली मिसाइल से मार गिराया था और अंतरिक्ष ताकत बन गया था। इससे पहले केवल तीन देशों- अमेरिका, रूस और चीन के पास ए सैट क्षमता थी।

नयी दिल्ली। सरकार ने बुधवार को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के इस आकलन पर कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि भारत के सेटेलाईट निरोधी हथियार के परीक्षण से अंतरिक्ष में मलबे के 400 टुकड़े बन गये हैं जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। इस संबंध में संपर्क करने पर रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

इसे भी पढ़ें: स्पेसएक्स को एक नये क्रू कैप्सूल के परीक्षण को मिली नासा की हरी झंडी

भारत ने 27 मार्च को निचली कक्षा के अपने एक उपग्रह को जमीन से अंतरिक्ष में मार करने वाली मिसाइल से मार गिराया था और अंतरिक्ष ताकत बन गया था। इससे पहले केवल तीन देशों- अमेरिका, रूस और चीन के पास ए सैट क्षमता थी।

इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने धरना किया खत्म, बेदी ने जतायी खुशी

नासा ने भारत द्वारा अपने एक सेटेलाइट को मार गिराये जाने को मंगलवार को भयावह करार दिया था और कहा था कि इससे मलबे के जो 400 टुकड़े बने हैं उससे आईएसएस के लिए खतरा पैदा हो गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़