ग्लोबल वार्मिंग के कारण शीतलता की कमी से लड़ रहा है भारत: अध्ययन

India struggles to stay cool amidst global warming
[email protected] । Jul 17 2018 3:18PM

युक्त राष्ट्र के नेतृत्व में किए एक अध्ययन में यह पाया गया है कि भारत उन नौ सबसे अधिक आबादी वाले देशों में शामिल है जहां ग्लोबल वार्मिंग के चलते शीतलन की कमी के कारण स्वास्थ्य तथा जलवायु को खतरा बना हुआ है।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में किए एक अध्ययन में यह पाया गया है कि भारत उन नौ सबसे अधिक आबादी वाले देशों में शामिल है जहां ग्लोबल वार्मिंग के चलते शीतलन की कमी के कारण स्वास्थ्य तथा जलवायु को खतरा बना हुआ है। अध्ययन में पाया गया कि रणनीतिकारों को अपने देशों में तत्काल शीतलन तक पहुंच बढ़ाने के लिए कदम उठाना चाहिए , क्योंकि अधिक सक्रिय एवं एकीकृत नीति बनाने के लिए एक साक्ष्य आधार मौजूद है।

‘सस्टेनेबल एनर्जी फॉर ऑल‘ (एसई फॉर एएलएल) की कल जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि उद्योगपतियों , सरकारों और वित्तपोषकों को सभी के लिए टिकाऊ शीतलन समाधान प्रदान करने से मिलने वाली उत्पादकता , रोजगार और वृद्धि लाभ सहित विशाल वाणिज्यिक तथा आर्थिक अवसरों का आकलन करने एवं उस पर कार्य करने में सहयोग करना चाहिए। ‘‘चिलिंग प्रोस्पेक्ट: सस्टेनेबल कूलिंग फॉर ऑल’’ वैश्विक शीतलन की बढ़ती चुनौतियों एवं अवसरों का आकलन करने वाला यह पहला अध्ययन है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़