भारतीय-अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी की नीति समिति में
अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी ने भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन को अपनी उस समिति में नियुक्त किया है जो नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए इसका नीति एजेंडा मसौदा तैयार करेगी।
वाशिंगटन। अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी ने भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन को अपनी उस समिति में नियुक्त किया है जो नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए इसका नीति एजेंडा मसौदा तैयार करेगी। नीरा काफी समय से हिलेरी क्लिंटन की सहयोगी रही हैं जो राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यदि क्लिंटन अमेरिका की राष्ट्रपति बनती हैं तो नीरा उनके कैबिनेट की सदस्य हो सकती हैं।
नीरा वर्तमान में अमेरिकी थिंक टैंक ‘सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस’ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं। मसौदा समिति के पास उस प्रक्रिया को विकसित और प्रबंधित करने का दायित्व है जिससे डेमोक्रेटिक पार्टी का राष्ट्रीय मंच स्थापित हो। 15 सदस्यों वाली इस समिति में नीरा एकमात्र भारतीय-अमेरिकी हैं। समिति पार्टी का नीति एजेंडा तैयार करेगी जो ठीक वैसा है जैसे कि भारत में राजनीतिक दलों का घोषणापत्र। नीरा वर्ष 2008 में क्लिंटन के प्रचार अभियान की नीति निदेशक थीं। कांग्रेस सदस्य एलिजा कुमिंग्स को मसौदा समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
अन्य न्यूज़