भारतीय-अमेरिकी सांसद ने Bangladesh में हिंदुओं पर हमले रोकने के लिए अमेरिका से हस्तक्षेप की मांग की

Bangladesh
प्रतिरूप फोटो
ANI

सांसद श्री थानेदार ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ ‘‘समन्वित हमलों’’ को रोकने का विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से आग्रह करते हुए अमेरिकी सरकार से अल्पसंख्यक समुदाय के ‘‘सताए गए’’ सदस्यों को शरणार्थी के रूप में अस्थायी संरक्षित दर्जा देने का अनुरोध किया है। 52 जिलों में हमलों की कम से कम 205 घटनाओं का सामना करना पड़ा।

वाशिंगटन । भारतीय-अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ ‘‘समन्वित हमलों’’ को रोकने का विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से आग्रह करते हुए अमेरिकी सरकार से अल्पसंख्यक समुदाय के ‘‘सताए गए’’ सदस्यों को शरणार्थी के रूप में अस्थायी संरक्षित दर्जा देने का अनुरोध किया है। हिंसा प्रभावित बांग्लादेश में दो हिंदू संगठनों - बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद और बांग्लादेश पूजा उद्यापन परिषद - के अनुसार, पांच अगस्त को शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद से हिंसा प्रभावित बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों को 52 जिलों में हमलों की कम से कम 205 घटनाओं का सामना करना पड़ा।

नौ अगस्त को ब्लिंकन को लिखे अपने पत्र में मिशिगन के सांसद ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को लेकर केवल उन्होंने ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के कई लोगों ने निंदा की है। थानेदार ने पत्र में कहा, ‘‘मोहम्मद यूनुस के बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण करने के साथ ही अमेरिका का यह दायित्व है कि वह इस नयी सरकार की सहायता करे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हिंसा और अशांति समाप्त हो।’’ थानेदार ने ब्लिंकन से यूनुस और उनकी सरकार के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया ताकि ‘‘बांग्लादेश के हिंदुओं के खिलाफ समन्वित हमलों को रोका जा सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़