भारतीय-अमेरिकी सीमा नंदा डेमोक्रेटिक पार्टी की सीईओ बनी

Indian American Seema Nanda becomes CEO of Democratic party
[email protected] । Jul 30 2018 12:48PM

भारतीय अमेरिकी सीमा नंदा को विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी का सीईओ नियुक्त किया गया है। पद संभालने के बाद नंदा ने देश के लिए काम करने और अमेरिका के सभी कोनों में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों का निर्वाचन सुनिश्चित करने की कसम ली।

वाशिंगटन। भारतीय अमेरिकी सीमा नंदा को विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी का सीईओ नियुक्त किया गया है। पद संभालने के बाद नंदा ने देश के लिए काम करने और अमेरिका के सभी कोनों में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों का निर्वाचन सुनिश्चित करने की कसम ली। नंदा ने कहा, ‘‘हम अपने देश की आत्मा, अपने लोकतंत्र और हमारे अवसरों के लिए लड़ रहे हैं।

डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी की नेशनल कमेटी की सीईओ का पद संभालने वाली नंदा पहली भारतीय अमेरिकी हैं। नंदा ने 23 जुलाई को डीएनसी के सीईओ का पद संभाला। डीएनसी की रोजमर्रा की गतिविधियों और फैसलों की जिम्मेदारी नंदा पर होगी।

नंदा ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन करना, बच्चों के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करने जैसा ही है। उन्होंने कहा ‘‘मैंने अपने दो बच्चों से वादा किया है कि हम ऐसा अमेरिका विकसित करने का हर संभव प्रयास करेंगे जो सुन्दर, स्वतंत्र और सभी के लिए समान हो जहां सभी के लिए समान अवसर उपलब्ध हों।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़