कॉल सेंटर धोखाधड़ी में सिंगापुर से एक भारतीय को अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया
अमेरिका के न्याय विभाग के आपराधिक खंड के सहायक अटॉर्नी जनरल ब्रायन बेंक्जकोवस्की ने कहा कि पटेल एक कॉल सेंटर चलाता था जिसने कथित तौर पर एक व्यापक ठगी योजना के जरिये अमेरिकी लोगों को आर्थिक चपत लगायी।
न्यूयॉर्क। एक भारतीय व्यक्ति को कई लाख डॉलर के कॉल सेंटर घोटाला मामले में सिंगापुर से अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है। उसे ह्यूस्टन की संघीय अदालत में शुक्रवार को पेश किया जाना है। अहमदाबाद के हितेश मधुभाई पटेल (42) को अमेरिकी लोगों को कॉल सेंटर के जरिये ठगने के आरोप में प्रत्यर्पित किया गया है।
Singapore extradites an Indian national to the US to face charges in a call center fraud that scammed millions of dollars from victims there https://t.co/EYrxGdCpv3
— AFP news agency (@AFP) April 20, 2019
इसे भी पढ़ें: सिंगापुर के होटल में लगी आग, 500 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
अमेरिका के न्याय विभाग के आपराधिक खंड के सहायक अटॉर्नी जनरल ब्रायन बेंक्जकोवस्की ने कहा कि पटेल एक कॉल सेंटर चलाता था जिसने कथित तौर पर एक व्यापक ठगी योजना के जरिये अमेरिकी लोगों को आर्थिक चपत लगायी।
अन्य न्यूज़