ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवा में भारतीय नर्सों की संख्या बढ़ी

Britain Nurses
Google Creative Commons.

यह संख्या पिछले साल 28,192 थी और चार साल पहले 17,730 थी। सर्वाधिक नर्स फिलीपीन से आती हैं और इस साल इनकी संख्या 41,090 है। इसके बाद तीसरे स्थान पर नाइजीरिया से आने वाली नर्स (7,256) हैं।

लंदन|  ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के कार्यबल में शामिल हो रहीं विदेशी नर्सों की संख्या में इस बार भारतीयों की अच्छी तादाद है। लंदन में बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह बात सामने आई।

नर्सिंग एंड मिडवाइफरी काउंसिल (एनएमसी) के 2021-22 के आंकड़े दिखाते हैं कि ब्रिटेन में काम करने के योग्य लोगों की पंजी में 37,815 भारतीय नर्सों के नाम दर्ज हैं।

यह संख्या पिछले साल 28,192 थी और चार साल पहले 17,730 थी। सर्वाधिक नर्स फिलीपीन से आती हैं और इस साल इनकी संख्या 41,090 है। इसके बाद तीसरे स्थान पर नाइजीरिया से आने वाली नर्स (7,256) हैं।

एनएमसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और रजिस्ट्रार एंड्रिया सटक्लिफ ने कहा, ‘‘इस समय हमारे रजिस्टर में अब तक की सर्वाधिक संख्या दर्ज है। पिछले दो साल के सभी तरह के दबाव के बाद यह अच्छी खबर है। लेकिन हमारे आंकड़े कुछ चेतावनी के संकेत भी देते हैं।’’’

उन्होंने कहा, ‘‘रजिस्टर से जिन लोगों के नाम हटे हैं उनकी संख्या बढ़ गयी है। जिन लोगों ने काम छोड़ा है उन्होंने महामारी के दौरान झेले दबाव को लेकर अपनी कहानियां साझा की हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़