अमेरिका में भारतीय मूल के चिकित्सक की कोरोना वायरस से मौत

covid19

एएपीआई के मीडिया समन्वयक अजय घोष ने एक बयान में बताया कि सुधीर एस चौहान कोविड-19 से संक्रमित पाये गए थे और पिछले कुछ सप्ताह से जीवन के लिए संघर्ष कर रहे थे। उनकी 19 मई को इस बीमारी से मौत हो गई।

योशिता सिंह न्यूयार्क। भारतीय मूल के एक चिकित्सक की यहां कोरोना वायरस के कारण मौत हो गयी। अमेरिकन फिजीशियंस आफ इंडियन ओरिजिन (एएपीआई) ने बुधवार को यह जानकारी दी। एएपीआई के मीडिया समन्वयक अजय घोष ने एक बयान में बताया कि सुधीर एस चौहान कोविड-19 से संक्रमित पाये गए थे और पिछले कुछ सप्ताह से जीवन के लिए संघर्ष कर रहे थे। उनकी 19 मई को इस बीमारी से मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: व्हाइट हाउस ने चीन की ‘दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों’ पर साधा निशाना

चौहान न्यूयार्क के जमैका अस्पताल में इंटरनल मेडिसिन फिजिशियन और एसोसिएट प्रोग्राम डायरेक्टर आईएम रेजीडेंसी प्रोग्राम थे। एएपीआई के अनुसार उनकी पुत्री स्नेह चौहान ने कहा कि उनकी कमी महसूस की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़