विवाहेतर संबंध के शक में पति ने की पत्नी की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी पति ने कबूली वारदात

crime singapore

सिंगापुर में भारतीय ने विवाहेत्तर संबंधों के शक में पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया।खबर में कहा गया कि नवंबर 2016 में कृष्णन ने अपने घर में पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और भागकर मलेशिया के जोहोर बाहरू में अपने भाई के यहां चला गया।

सिंगापुर। भ्रम की बीमारी से जूझ रहे भारतीय मूल के 53 वर्षीय एक व्यक्ति ने विवाहेत्तर संबंध के शक में अपनी पत्नी की हत्या का अपराध स्वीकार किया है। मीडिया में आई एक खबर में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। चैनल न्यूज एशिया की खबर के मुताबिक बस चालक कृष्णन राजू कारखाने के मजदूरों और पर्यटकों को लाने- ले जाने का काम करता था। उसने पत्नी वैथेना वी सैमी से तब विवाह किया था जब वह 17 वर्ष की थी। खबर में कहा गया कि अपने 28 सालों के रिश्ते के दौरान वह “उसे लेकर बेहद आधिपत्य वाला व्यवहार” करता था। समय बीतने के साथ उसने हालांकि सैमी पर विवाहेतर संबंध रखने को लेकर शक करना शुरू कर दिया और इस मुद्दे पर अक्सर उससे बहस करता था। खबर में कहा गया कि नवंबर 2016 में कृष्णन ने अपने घर में पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और भागकर मलेशिया के जोहोर बाहरू में अपने भाई के यहां चला गया।

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, 36 मिनट में आएंगे कोविड-19 जांच के नतीजे

दम्पत्ति की बेटी मेलिसा जो उस वक्त अपने एक रिश्तेदार के घर पर थी वापस लौटी तो उसने अपनी मां का खून से लथपथ शव देखा। कृष्णन अगले दिन सिंगापुर लौट आया और पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। चिकित्सा जांच के दौरान इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ के एक मनोचिकित्सक ने कृष्णन की जांच की और पाया कि वह भ्रम की बीमारी का शिकार है। खबर में कहा गया कि कृष्णन को अपनी पत्नी के कथित संबंधों को लेकर शक था लेकिन अधिकारियों ने पाया कि कृष्णन के पास कोई ठोस साक्ष्य नहीं था जिससे साबित हो कि उसकी पत्नी के किसी और से संबंध थे। जांच अधिकारियों ने यह भी पाया कि घटना कृष्णन शराब के नशे में था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़