1984 के दंगों के प्रस्ताव का हाउस ऑफ कॉमन्स में भारतीय मूल के सांसद ने किया विरोध, भड़क उठा खालिस्तानी पन्नू, दे डाली धमकी

canada
ANI
अभिनय आकाश । Dec 10 2024 2:18PM

आर्य कई मौकों पर कनाडा में खालिस्तानी गतिविधियों के खिलाफ अपना कड़ा रुख व्यक्त किया है, ने यह भी दावा किया कि प्रस्ताव का विरोध करने पर उन्हें संसद भवन के अंदर धमकी दी गई थी। आर्य ने पिछले हफ्ते ट्वीट करते हुए कहा था कि सरे-न्यूटन के सांसद ने संसद से भारत में सिखों के खिलाफ 1984 के दंगों को नरसंहार घोषित करने का प्रयास किया।

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नून के संगठन, सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने 1984 के सिख विरोधी दंगों को नरसंहार घोषित करने के लिए संसद में एक प्रस्ताव को रोकने के लिए भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य को धमकी दी है। यह धमकी आर्य द्वारा यह कहने के कुछ दिनों बाद जारी की गई थी कि वह हाउस ऑफ कॉमन्स में प्रस्ताव का विरोध करने वाले एकमात्र सांसद थे, जिसने इसके पारित होने को रोक दिया था।

इसे भी पढ़ें: कनाडा में भारतीय छात्र की चाकू घोंपकर हत्या, साथी गिरफ्तार

आर्य कई मौकों पर कनाडा में खालिस्तानी गतिविधियों के खिलाफ अपना कड़ा रुख व्यक्त किया है। यह भी दावा किया कि प्रस्ताव का विरोध करने पर उन्हें संसद भवन के अंदर धमकी दी गई थी। आर्य ने पिछले हफ्ते ट्वीट करते हुए कहा था कि सरे-न्यूटन के सांसद ने संसद से भारत में सिखों के खिलाफ 1984 के दंगों को नरसंहार घोषित करने का प्रयास किया। मैं सदन में ना कहने वाला एकमात्र सदस्य था और मेरी एक आपत्ति इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से रोकने के लिए पर्याप्त थी। इसके तुरंत बाद, मुझे खड़े होने और ना कहने के लिए संसद भवन के अंदर धमकी दी गई। 

इसे भी पढ़ें: canada में निशाने पर भारतीय छात्र, हमलावर ने सीढ़ियों पर पीछे से गोली मारी

सांसद ने यह भी बताया कि कैसे उन्हें हिंदू-कनाडाई समुदाय के बारे में चिंता व्यक्त करने के लिए धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि खालिस्तानी लॉबी इस प्रस्ताव को फिर से आगे लाने की कोशिश कर सकती है। आर्य ने कहा कि मुझे हिंदू-कनाडाई लोगों की चिंताओं को स्वतंत्र रूप से और सार्वजनिक रूप से व्यक्त करने से रोकने के लिए संसद के भीतर और बाहर कई प्रयास किए गए हैं... राजनीतिक रूप से शक्तिशाली खालिस्तानी लॉबी निस्संदेह 1984 के दंगों को नरसंहार के रूप में लेबल करने के लिए संसद पर दबाव डालने की फिर से कोशिश करेगी। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अगली बार जब कोई अन्य सदस्य, किसी भी राजनीतिक दल से, इस प्रस्ताव को आगे लाने का प्रयास करेगा तो मैं इसे रोकने के लिए सदन में रहूंगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़