अफगानिस्तान में भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत, तालिबान झड़प को कर रहे थे कवर

Indian photojournalist Danish Siddiqui dies in Afghanistan clashes
निधि अविनाश । Jul 16 2021 1:19PM

जानकारी के लिए बता दें कि, दानिश अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के साथ एक फोटो जर्नलिस्ट थे और सितंबर 2008 से जनवरी 2010 तक इंडिया टुडे ग्रुप के साथ एक रिपोर्टर के रूप में काम किया। अफगानिस्तान में चल रहे हिंसा को लेकर दानिश पिछले कई दिनों से कंधार की स्थिति को कवर कर रहे थे।

अफगानिस्तान के कंधार शहर के स्पिन बोल्डक जिले में हो रही झड़प में भारत का एक फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत हो गई है। तालिबान और सरकारी बलों के बीच झड़पों के बीच दानिश की हत्या हो गई।इसकी जानकारी राज्य मीडिया ने दी है। आपको बता दें कि  दानिश सिद्दीकी भारतीय फोटो पत्रकार थे जिन्होने एक टीवी न्यूज रिपोर्टर के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी और बाद में दानिश फोटो पत्रकारिता के रूप में काम किया। जानकारी के लिए बता दें कि, दानिश अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के साथ एक फोटो जर्नलिस्ट थे और सितंबर 2008 से जनवरी 2010 तक इंडिया टुडे ग्रुप के साथ एक रिपोर्टर के रूप में काम किया। अफगानिस्तान में चल रहे हिंसा को लेकर दानिश पिछले कई दिनों से कंधार की स्थिति को कवर कर रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: चीन से निपटने के लिए अमेरिकी कांग्रेस समिति ने पारित किया यह कानून!

दानिश ने अपने ट्विटर पोस्ट पर 13 जुलाई को बताया था कि, जिस वाहन से दानिश और अन्य बल यात्रा कर रहे थे, उसको  3 आरपीजी राउंड और अन्य हथियारों से निशाना बनाया गया था। बता दें कि तालिबान ने उत्तर और पश्चिम में कई जिलों और सीमा पार पर कब्जा कर लिया है। सरकार ने तालिबान पर देश के 34 प्रांतों में से 29 में सैकड़ों सरकारी इमारतों को नष्ट करने का आरोप लगाया है। सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति ने एक नए अफगान शरणार्थी संकट की आशंका बढ़ा दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़