अमेरिका में धूमधाम से मनाया गया भारतीय गणतंत्र दिवस
अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना ने 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दूतावास के सामने स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
वाशिंगटन। अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना ने 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां दूतावास के सामने स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी लोगों की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। सरना ने अपने संबोधन में भारत के विकास और भारत-अमेरिकी संबंधों का उल्लेख किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा राष्ट्र के नाम दिये गये संदेश को भी पढ़ा।
इस मौके पर युवा भारतीय-अमेरिकियों ने देशभक्ति के गीत गाये। इस मौके पर ‘‘ए डे इन द लाइफ ऑफ इंडिया’’ और ‘‘इंडियन आर्मी: एन इंस्ट्रूमेंट ऑफ नेशनल पॉवर’’ डॉक्यूमेंट्री भी दिखायी गयी। अमेरिका में न्यूयॉर्क, शिकागो, ह्यूस्टन, अटलांटा और सेन फ्रांसिस्को में स्थित अन्य भारतीय दूतावासों में भी गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। संयुक्त राष्ट्र में भारतीय दूत सैयद अकबरुद्दीन ने न्यूयॉर्क में भारत के स्थायी मिशन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कैलिफोर्निया स्टेट एसेंबली में पहले भारतीय अमेरिकी असेंबली सदस्य एश कालरा ने समुदाय के सदस्यों और अन्य सांसदों के साथ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया।
समारोह में शामिल हुये कांग्रेस सदस्य पेटे ओल्सन ने एक बयान में कहा, ‘‘आज के दिन भारत के संविधान को अपनाने और भारत के गणतंत्र बनने का जश्न मनाया गया। यह दुनिया के सबसे पुराने और बड़े लोकतंत्रों के बीच विशेष जुड़ाव को दर्शाता है। इस जुड़ाव में साझा मूल्य, व्यावसायिक कारोबार और परस्पर सुरक्षा शामिल है।’’
अन्य न्यूज़