टेक्सास विश्वविद्यालय ऊर्जा संस्थान का नेतृत्व करेंगे भारतीय अमेरिकी

indian-university-of-texas-energy-institute-will-lead
[email protected] । Jan 8 2019 12:58PM

भारतीय मूल के राय ने 2002 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था और इसके बाद 2004 में इसी विषय में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमएस की डिग्री प्राप्त की।

(सीमा हाकू काचरू) ह्यूस्टन। भारतीय मूल के अमेरिकी वरुण राय को टेक्सास विश्वविद्यालय के ऊर्जा संस्थान का निदेशक नियुक्त किया गया हैं। राय ने एक जनवरी को माइकल वेब्बर का स्थान लिया, जो सितंबर 2018 से इस संस्थान के कार्यवाहक निदेशक थे।

इसे भी पढ़ें- PM मोदी ने व्लादिमीर पुतिन से की फोन वार्ता, आतंकवाद से निपटने पर हुई चर्चा

भारतीय मूल के राय ने 2002 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था और इसके बाद 2004 में इसी विषय में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमएस की डिग्री प्राप्त की।

इसे भी पढ़ें- शेख हसीना लगातार तीसरी बार बनीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री

उन्होंने 2008 में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से इसी विशेष में डाक्टरेट किया। राय ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं एक बेहतर टेक्सास, एक बेहतर अमेरिका और एक बेहतर दुनिया के लिए ऊर्जा संस्थान को एक बहुमूल्य सम्पति बनाने का अवसर दिए जाने से काफी खुश हूं।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़